Saturday, April 17, 2010

मोहब्बत करनेवाले - हफ़ीज़ होशियारपुरी

( ऑडीओ - व्हीडीओ सहित )
मोहब्बत करनेवाले कम न होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे

ज़माने भर के ग़म या इक तेरा ग़म
ये ग़म होगा तो कितने ग़म न होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे

दिलों की उलझनें बढ़ती रहेंगी
अगर कुछ मश्वरे बाहम न होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे
(बाहम = आपसात)

अगर तू इत्तफ़ाक़न मिल भी जाये
तेरी फ़ुर्क़त के सदमें कम न होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे
(फ़ुर्क़त = विदाई)

‘हफ़ीज़’ उन से मैं जितना बदगुमाँ हूँ
वो मुझ से इस क़दर बर्हम न होंगे
तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे
(बदगुमाँ == शंका घेणे, बर्हम == नाराज़)

( Mohobbat karnewaale kam na honge )

No comments:

Post a Comment

Please comment. Your review is very important for me.