Thursday, April 22, 2010

आज जाने की जिद ना करो - फय्याज हाश्मी

( ऑडीओ - व्हीडीओ सहित )
आज जाने की जिद ना करो (३)
यूँही पहलू में बैठे रहो (२)
आज जाने की जिद ना करो
हाय मर जायेंगे, हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की जिद ना करो (२)
हाय मर जायेंगे, हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की जिद ना करो


तुम ही सोचो ज़रा, कयूँ ना रोके तुम्हे
जान जाती है जब उठ के जाते हो तुम (२)
तुमको अपनी क़सम जान-ए-जान
बात इतनी मेरी मान लो
आज जाने की जिद ना करो
यूँही पहलू में बैठे रहो (२)
आज जाने की जिद ना करो
हाय मर जायेंगे, हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की जिद ना करो


वक़्त कि क़ैद में जिन्दगी है मगर (२)
चन्द घड़ियाँ येही हैं जो आज़ाद हैं (२)
इनको खोकर मेरी जान-ए-जान
उम्र भर ना तरसते रहो
आज जाने कि जिद ना करो
हाय मर जायेंगे, हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की जिद ना करो


कितना मासूम रंगीन है यह समां
हुस्न और इश्क कि आज मैंराज है (२)
कल कि किसको खबर जान-ए-जान
रोक लो आज की रात को
आज जाने की जिद ना करो
यूँही पहलू में बैठे रहो (२)
आज जाने की जिद ना करो
हाय मर जायेंगे, हम तो लुट जायेंगे
ऐसी बातें किया ना करो
आज जाने की जिद ना करो
मूळ गायक - फरीदा खानुम

गायक - शफ़ाक़त अमानत अली खान

गायक - आशा भोसले

( Aaj Jaane ki zid na karo )

1 comment:

  1. Both singers are excellent in their presentations

    ReplyDelete

Please comment. Your review is very important for me.