रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ...
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ ।
पहले से मरासिम न सही फिर भी कभी तो....
रस्म-ओ-रह-ए-दुनिया ही निभाने के लिए आ ।
कुछ तो मेरे पिन्दार-ए-मुहब्बत का भरम रख....
तू भी तो कभी मुझ को मनाने के लिए आ ।
एक उम्र से हूँ लज़्ज़त-ए-गिरिया से भी महरूम....
ऐ राहत-ए-जाँ मुझ को रुलाने के लिए आ ।
अब तक दिल-ए-ख़ुश’फ़हम को तुझ से हैं उम्मीदें.....
ये आख़िरी शम्में भी बुझाने के लिए आ
Dil khush kela bhau.
ReplyDeleteSame here, thanks for sharing this :)
ReplyDeleteक्या कहें... हम तो बस बारबार इन अल्फाजोंको और मेहंदी हसनसाहब की गायकी को सुनतेही जा रहे हैं और सुनते ही रहेंगे।
ReplyDelete